रेवाडी: गांव डहीना स्थित उप तहसील से चोर कंप्यूटर सिस्टम, लैपटाप व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह आपरेटर जब कार्यालय पहुंचे तो चोरी का पता लगा। सबसे अहम बात यह है तहसील से महज 100 मीटर पर बनी पुलिस चौकी को भी इनकी भनक नहीं लग पाई।Rewari: धारूहेडा में अनियंत्रित ट्राला दुकानो मेंं घुसा, बिजली का खंभा टूटा, बडा हादसा टला
पुलिस के अनुसार डहीना स्थित उप तहसील कार्यालय में 29 मार्च की सुबह आपरेटर पहुंचे तो कार्यालय से कंप्यूटर व अन्य सामान गायब था। कार्यालय से एक कंप्यूटर, दो सीपीयू, लैपटाप, यूएसबी कनेक्टर, जीपीएफ मशीन, आइरेस मशीन व फिंगर स्कैनर गायब था।
Aadhaar Pan Link News:10 हजार रूपए जुर्माना से बचना है तो जल्दी करे ये काम
दिनेश ने कार्यालय में चोरी होने की जानकारी नायब तहसीलदार रवि कुमार को दी, जिसके बाद डहीना पुलिस को सूचित किया गया।
काम काज ठप: उप तहसील कार्यालय से कंप्यूटर, लैपटाप व अन्य सामान चोरी होने से आम लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है। तहसील में जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की फर्द निकालने, रिहायशी व जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है। तहसील में आने वाले लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।