रेवाडी: कॉलेज मे पढने व खेलने की उम्र मे पिस्तोल से फायरिंग करने वाले युवाओ का भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है। गुटबाजी के चलते राव तुलाराम पार्क में एक छात्र पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।Rewari: कैमरा खरीदने का झांसा देकर स्कूटी लेकर भागने वाला काबू
राजस्थान से लाया था हथियार: आजकल पडोसी राजस्थान से धडल्ले से अवैध हथियार एनसीआर मे पहुंच रह है। पिछले माह अलवर के एक युवक को काबू किया तथा जिसने रेवाडी मे अवैध अधिकारी बेचना स्वीकार किया था।
ये है आरोपी: पार्क मे फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान जिला के थाना रामपुरा के गांव बधराणा निवासी धीरज उर्फ मच्छर पुत्र जयवीर के रूप में हुई है।
Rewari: गोड ब्राह्मण सभा धारूहेड़ा के चुनाव संपन्न, जानिए कौन बना प्रधान
क्या था विवाद: गांव बालावास जमापुर निवासी धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था वह पालीटेक्निक कॉलेज लिसाना से कोर्स कर रहा है। लगभग 2&3 माह पहले उसकी गांव धिरयाकी निवासी पवन के साथ बीएमजी मॉल के पास कहासुनी हो गई थी।
उस समय सभी अपने घर चले गए। सोमवार को वह उसके भाई सचिन सहित गांव निवासी राहुल सचिन सभी रेलवे स्टेशन से उतरकर राव तुलाराम पार्क से होते हुए ब्रास मार्केट स्थित अपने कोचिंग सेंटर में जा रहा था।