Meri Fasal Mera Byora: रेवाड़ी जिला में हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि के मद्देनजर किसानों की ख़राब हुई फसल के तहत प्रभावित गांव के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) को एक सप्ताह के लिए खोला है।
वैसे पोर्टल बंद हो चुका था, लेकिन किसानों के हित में Rewari DC अशोक कुमार गर्ग की अपील मेरी फसल-मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल को महज सात दिन के लिए खोला है ताकि जो किसान उक्त पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुए थे, वे पंजीकरण कर सके।
बारिश से फसल हुई खराब: बता दे कि किसानों की मांग व सुविधा के लिए डीसी गर्ग ने सरकार को पत्र लिख प्रभावित किसानों के हित मे मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल को खुलवाने का आग्रह किया ।
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हाल ही में हुई बरसात व ओलावृष्टि के मद्देनजर प्रभावित हुई फसल का कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।
जहाँ किसानों द्वारा उनकी फसल खराबा बारे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर विवरण दर्ज नही होने बारे अवगत कराया गया। इसी के चलते दोबारा से इसे खुलवाया गया है।
वे तुरंत प्रभाव से अपना पंजीकरण करवाते हुए अपनी खराब हुई फसल के मुआवजे के आवेदन बारे क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकें।
डीसी ने कहा कि पंजीकृत किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दी गई जानकारी अनुरूप ही सरकार निर्धारित मापदंडों में खराब हुई फसल का मुआवजा देगी। लेकिन मुआवजे के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।