Offer: इस तारीख से महंगी हो रही है सबकी पसंदीदा Hero Splendor बाइक, जानिए कितनी बढेगी कीमत

SPL BIKE
Hero Bike Price HIke: अग आप हीरो की कोई बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते है तो यह समय आपके लिए बेहतर हैं  Hero Splendor । क्योकि चार दिन बाद यानि एक अप्रेल से हीरो मोटो कार्प अपनी सभी वाहनो के रेट बढाने जा रही है। रेलवे यूनियन का ऐलान: 21 अप्रैल को निकाला जाएगा मसाल जुलूस, जानिए क्या है मांगें   देश में ग्राहकों द्वारा सबसे पसंद किए जाने वाले Hero स्कूटर और मोटरसाइकिल को लेकर बङी ख़बर आई है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocrop कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द कंपनी अपने प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी करेगी। ग्राहको लिए महंगाई के चलते यह बडा झटका है। इतना बढेगा रेट: बढती डिमांड पर तेजी से बढ रही महंगाई के चलते ये निर्णय लिया गया है। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी 1 अप्रैल 2023 से अपने लाइन-अप (मोटरसाइकिलों और स्कूटरों) की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। अगले महीने से हीरो के चुनिंदा प्रोडक्ट 2 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। Rewari crime: दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, बाइक सहित दबोचा कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुख्य रूप से ओबीडी-2 ट्रांजिशन के कारण लागत में बढ़ोतरी होने से कीमतों में संशोधन की जरूरत पड़ी है. हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए इनोवेटिव फाइनेंसिंग सॉल्यूशन देना जारी रखेगे.” ग्राहको का झटका: ऐसे में हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। इसकी कीमतों में अधिकतम 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है.। यह हीरो के पोर्टफोलियो में सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। देश मे सबसे ज्यादा खरीदी जा रही इस बाइक पर सबकी नजर टीकी हुई है।   हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, ओबीडी-2 मानदंडों पर खरा उतरने के लिए किए जाने वाले बदलाव, इस कीमत बढ़ोतरी का मुख्य कारण हैं। जानिए मॉडलो की कीमत Hero MotoCorp ने हाल ही में भारत में ऑल न्यू जूम 110 (Xoom 110) को लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 68,599 रुपये है। Rewari crime: दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, बाइक सहित दबोचा कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर का एक नया हाई-टेक एक्सटीईसी वेरिएंट भी पेश किया है। 83,368 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर इसमें एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे फीचर्स हैं। यह फीचर से भरपूर स्कूटर है। इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट और टीवीएस जुपिटर जैसे स्कूटर्स से है। बढती डिमांड के चलते इस मॉउल की कीमत को बढाने की घोषणा की है।