मौसम विभाग की चेतावनी अभी बढ़ा रही है किसाने की चिंता
हरियाणा: मौसम विभाग ने कई दिनो से चेतावनी दे रहा है। हरियाणा मे कई दिन ओर बारिश होगी। लेकिन किसान क्या कर सकता है। न तो मिनटो मे फसल को काट सकता है, नहीं उसे कही छीपा सकता हैं आखिर मोसम की मार से किसान कैसे बचे।
जिन दिनों किसानों की फसल पककर तैयार खड़ी है, उन्हीं दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। शुक्रवार की शाम रेवाड़ी जिले में खोरी व आसपास तथा महेंद्रगढ़ जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि हुई।
ऐसा लगा जैसे धरती पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई हो। खोल से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार धारूहेडा, मानेसर, खोल, कोलाना, खोरी व ऊंचा,जमालपुर, ततारपुर, खटावली, बास बिटोडी, नांगल मूदी सहित कई गांवो में जमकर ओलावृष्टि हुई।National Highway 48 पर फिर लगा जाम, तालाब बनी सर्विस लाईन, देखिए वीडियो
तेज अंधड़ और बरसात के साथ गिरे ओलों ने फसलों को एक तरह से तबाह कर दिया। किसानों के चेहरों पर उदासी छाई हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे जारी बुलेटिन में एक बार फिर से यह कहा है कि अगले तीन घंटों में कहीं हल्की कहीं तेज बरसात संभव है। जाहिर है अभी किसानों के सिर से खतरे की तलवार हटी