मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

दिल्ली DRM ने पटौदी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

On: March 24, 2023 7:07 AM
Follow Us:

पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन क़ी होगी काया पलटख, दैनिक रेल यात्री संघ ने सौपा ज्ञापन
गुरूग्राम: मंडल रेलवे प्रबंधक डिंपी गर्ग द्वारा पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। दिल्ली डिआरएम के साथ दिल्ली मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे । डिआएमम ने अपनी स्पेशल ट्रेन से आए और लगभग एक घंटे तक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।Rewari: इन गांवो में बिजली आपर्ति बंद रहेगी आज, जानिए वजय

 

इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के प्रधान योगिन्द्र चौहान और उपप्रधान मास्टर सुरेन्द्र चौहान ने बीस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर अलग से वैटिंग हाल, सभी प्लेटफार्म बैठने के लिए आधुनिक सीटें, प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 को सी सी बनाने और आधुनिक शैड का निर्माण करने,

यह भी पढ़ें  Haryana news : हरियाणा में हत्या के दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जाने पूरा मामला ?

 

श्री बाबा हरदेवा मंदिर कि साइड में पार्क बनाने,एम एल ए स्कूल और हरेदवा मंदिर के नजदीक अंडरपास बनाने, रेलवे स्टेशन के बाहर तिरंगा झंडा लगवाने, एक्सिलरेटर कि सुविधा, कैंटीन,कोच इंडिकेटर पोल और जाटौली रेलवे फाटक पर एक फुट आवर ब्रिज बनवाने आदि का ज्ञापन सौंपा।

योगिन्द्र चौहान ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन कि काया पलट हो जाएगी। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगो नें भी अपनी मांगे ड़ी आर एम डिंपी गर्ग को देते हुए उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। डि आर एम डिंपी गर्ग द्वारा सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और पूरा करने का आश्वासन दिया ।Rewari: बावल की टिशू पेपर कंपनी मे लगी भयंकर आग

यह भी पढ़ें  BJP: राजस्थान में राजे की चौधर को ग्रहण, जानिए कौन बन सकती है इस बार सीएम

इस अवसर पर उनके साथ मास्टर सुरेन्द्र चौहान ,नितिन गुप्ता , अग्रवाल समाज के प्रधान अजय मंगला , रवि चौहान,दिनेश गोयल , चिराग, मदन लाल अग्रवाल,नरेश आसीवाल, श्याम लाल अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक भरत लाल मीणा,जी आर पी चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, गुड़गांव से आर पी एफ इंस्पेक्टर नितिन मेहरा, शिवकुमार सिबबू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now