Rewari Municipal Council: भाजपा में भीतरी घात, फाईनेंंस कमेटी पर विपक्ष का कब्जा
भाजपा का पूर्ण बहुमत के बावजूद के बावजूद नही जीता पाए अपना मैंबर
हरियाणा: रेवाडी नगर परिषद हमेशा ही चर्चा मे रही है। एक बार फिर भाजप के भीतरी घाट का कांग्रेस के पार्षद ने फायदा उठाते हुए फाईंनेंस कमेटी का पद हथिया लिया है। पद पर कब्जा होते ही कांग्रेसियो की ओर जश्न मनाया जा रहा है।
रेवाडी नपा की बुधवार को बजट बैठक आयोजित की गई। विकास कार्यों के एजेंडे के साथ फाइनेंस कमेटी को लेकर चर्चा की गई, लेकिन 31 में से 2 पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनने पर वोटिंग कराई गई। फाईनेंस कमेटी 5 पार्षद मैदान में थे।Rewari Crime: सुबह उठे तो घर के बाहर लगी मिली कुंडी, जानिए फिर क्या हुआ
जानिए कौन जीता, कौन हारा
कमेटी में शामिल होने के लिए पार्षद मनीष गुप्ता, प्रवीण चौधरी, लोकेश यादव, सरिता व मोनिका यादव ने ताल ठोकी हुई थी। बुधवार को कमेटी में दो पार्षदों को शामिल करने के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रवीण चौधरी को 18 व भाजपा पार्षद मनीष गुप्ता को 15 वोट मिले। इन दोनों को कमेटी में शामिल कर लिया गया है।
पूर्ण बहुमत के बावजूद नहीं नही मिली जीत: भाजपा के पास हाउस में पूरा बहुमत है। चेयरपर्सन भी भाजपा की है, लेकिन उसके बाद भी दो पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनी। भाजपा की भीतरी घाट का एक बार फिर कांग्रेस को फायदा मिल गया है।
Dharuhera: फाईनेंस कमेटी को लेकर हो सकता है विवाद, इस दिन होगी नपा की बैठक