Honda Electric Scooter : भले ही बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हों लेकिन अभी लोगों को Honda Electric Scooter स्कूटर का इंतजार है। हर दिन लोग बेसबरी इसके मॉडल का इंतजार कर रहे है।Haryana : HPSC ने भर्ती को लेकर किया बडा बदलाव, जानिए क्या होगा अब नया नियम
29 मार्च पर टिकी निगोहें: अब ख़बर आ रही है कि होंडा आगामी 29 मार्च को Activa Electric स्कूटर की घोषणा कर सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन चर्चा होना कहीं न कहीं सच्चाई भी हो सकती है। बताया जा रहा है होडा भी मार्केट में अपने मॉडल लॉच करने के लिए तैयार है।
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लेकर बड़ी खबर है। कंपनी अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक वर्जन खरीदने के लिए लोग होंडा मॉडल का बेसबरी से इंतजार कर रहे है।
होंडा ईवी का इंतजार: मार्केट मे हीरो के बाद सभी की होंडा के ईवी पर निगाहे टीकी हुई है।
भारत के लिए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को होंडा जापान के सहयोग से तैयार किया गया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आतुशी ओगाटा ने यह जानकारी दी है कि कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक तैयार हो चुका है, उसे जल्द मार्केट में पेश किया जाएगा।
जानिए क्या है खूबिया:
बता दे कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक अपने आईसीई-बेस्ड वर्जन की तरह ही लोकप्रिय हो पाएगा या नहीं। य तो मार्केट मे आने के बाद ही खुलास होगा। इसके अलावा ओगाटा ने खुलासा किया कि इसमें एक निश्चित बैटरी सेट-अप होगा और अधिकतम 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी।Dharuhera: तीन साल से नही बना है नाला, घरो में घुसा पानी, See Video
जानिए क्यो है बढी मांग: महंगाई चरम सीमा है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के बढ़ते दामों के हर दिन बढोतरी हो रही है। ऐसे में सभी टू व्हीलर कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च कर रहे हैं।
इतनी होगी कीमत और कब होगा लॉन्च
होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1 लाख रुपये की रेंज में ही लॉन्च करेगी। साथ ही इस साल शोकेस करने के बाद इसकी बुकिंग भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। कंपनी का दावा है इस मार्च के अंत तक लॉच कर दिया जाएगा।















