Hero New Electric Scooter : पिछले कुछ समय से Ola Electric, Ather Energy और TVS iQube ने बजार में धूम मचाई हुइ है। ऐसे मे कई बडी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल भी कम हो गई है। मार्केट की डिमांड चलते अब एक बार मॉडलो में कुछ बदलाव किया है।Dharuhera: हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पर निकाली भव्य भगवा यात्रा
ग्राहको की मांग को देखते Hero Electric ने अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ नई अपडेट के साथ लॉन्च किये है। आइए इस न्यूज के माध्यम से इन मॉडलो की खूबियो के बारे बताते है।
Hero Electric New Electric Scooter
Hero Optima और Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी हाल में अपडेटेड मॉडल है जिसमे कुछ बदलाव किये गए है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है। हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Optima Cx2.0 / Cx5.0 और Hero NYX Cx2.0 / Cx5.0 है।
Hero Optima Cx2.0 & Cx5.0
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के Hero Optima का अपग्रेडेड मॉडल है देखने में और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर पहले जैसा ही दिखता है। जिसमे बैटरी और मोटर में बदलाव किये गए है। स्कूटर दो मॉडल Cx2.0 और Cx5.0 के साथ आता है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9KW की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसके Cx2.0 में 2 kWh बैटरी पैक के साथ 89 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Cx5.0 मॉडल में 3kWH का बैटरी पैक और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये रेंज IDC रेंज है रियल वर्ल्ड में रेंज इससे कम ही मिलेंगे।
Hero Electric New Electric Scooters
हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही के एक इवेंट में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये है। कंपनी ने अपने पुराने और सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima और Hero NYX को कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च किये है।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर और बैटरी को भारतीय कंपनी से लिया गया है जिस कारण यह माना जा रहा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME II सब्सिडी मिल सकती है।Haryana: महज 10 रूपए में भेटभर खाना…इससे सस्ता क्या होगा
अगर सरकार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME II सब्सिडी के लिए मंजूरी देती है तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर कंपनी अपनी गिरती सेल को फिर से बढ़ा सकती है।
Hero NYX Cx2.0 & Cx5.0
भारतीय कंपनी की मोटर और बैटरी का उपयोग हुआ है। Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी दो मॉडल का ऑप्शन मिलता है और दोनों ही मॉडल में 1.9kW BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero NYX का ही अपडेटेड मॉडल है जोकि विशेष तौर पर सामान लाने ले-जाने के लिए बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी मोटर और बैटरी को बदला गया है।
इस स्कूटर में भी Hero Optima Cx 2.0 और Cx 5.0 की ही तरह 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ 89 और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है।