Rewari News: Court आदेश की अवहेलना: बीडीपीओ और पीडब्लूए अधिकारियों की गाड़ी अटैच, नेहचाना सरपंच का मानदेय रोका

COURT

हरियाणा: रेवाड़ी के गांव नेहचाना में कोर्ट की अवमानना करना गावं सरपंच व दो अधिकारियो को महंगा पड गया है। कोर्ट ने आदेश पर अमल नहीं करने पर बावल बीडीपीओ और पीडब्लूए विभाग के एक्सईएन की गाड़ी अटैच तथा गांव नैहचाना के सरपंच का मानदेय रोकने के भी आदेश दिए।Murder in Rewari : ढाकिया के शिव नगर मे मंहत की हत्या

बता दे कि गंदे पानी से परेशान कपूर ने 2013 में ग्राम पंचायत को पार्टी बनाते हुए कोर्ट में केस डाल दिया। कई बार कोर्ट ने गंदे पानी की रोकथाम को लेकर पंचायत विभाग और पीडब्लूए को आदेश दिए, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद अधिकारियों ने कोई गौर नहीं किया।

कस्टडी में रहेगी दोनों गाड़ियां
बावल बीडीपीओ और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की दोनों गाड़ियों को अटैच कर बावल बस स्टैंड पर खड़ा करने का ऑर्डर दिया गया है। अब ये दोनों गाड़ियां रोडवेज जीएम की कस्टडी में रहेगी।
सावधान! कहीं आपकी कार से तो नहीं हो गया साइलेंसर चोरी
न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार की कोर्ट ने इस मामले में सख्स रूख अपनाते हुए बावल बीडीपीओ और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की गाड़ी अटैच करने के आदेश दिए है। साथ ही ग्राम पंचायत नैहचाना के सरपंच प्यारे लाल का मानदेय रोकने के भी आदेश दिए। इतना ही नहीं सरपंच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए डीसी को भी लिखा है।