हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि रेवाड़ी-रींगस रेल मार्ग व रेवाड़ी-सादुलपुर रेल मार्ग पर करीब 70 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। ओवर ब्रिज बनाने की सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।Political News Haryana: राजनीति में कदम रखने की सोच रही Sapna Choudhary ! कहा अच्छा काम कर रही मनहोर सरकार
जल्द ही होग टैंडर: उन्होने बताया कि एलसी नंबर 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए सप्ताह भर के अंदर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इन दोनों रेल लाइनों के निर्माण के लिए 70 करोड़ रुपए की लागत खर्च होगी।
2 साल मे होगा कार्य पूरा
इन दोनों रेल मार्ग के ऊपर चार लाइन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण मंजूर किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पीडब्ल्यूडी एचएसआरडीसी इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करेगी आरओबी के निर्माण का लक्ष्य 2 साल के भीतर करीब 700 दिन रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए टेक्निकल मंजूरी दे दी गई है और 1 सप्ताह के भीतर टेंडर प्रक्रिया को जारी कर दिया जाएगा।Land For Job Scam : लालू प्रसाद यादव के परिवार को कोर्ट से मिली राहत, अगली सुनवाई 29 को
जाम से मिलेगी निजात:
रेवाड़ी की ओर आने वाले अनेक लोगों को घंटों तक फाटक पर खड़ा रहना पड़ता है। रेलवे ने पिछले वर्ष इस रेल मार्ग पर आरओबी निर्माण के जीडीए को अपनी मंजूरी दी थी, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ था
बता दे कि शहर स्थित इन रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। रेल आने पर इस फाटक के बंद होने के बाद रेवाड़ी (Rewari) शहर की अनेक कॉलोनी के लोगों को परेशानी का करना पड़ता हैं।