जिस बाजार में मांगी रंगदारी, उसी मे सिर मुडवाकर निकाला जूलुस
भिवाडी /धारूहेडा: भिवाड़ी के अलवर बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। बदमाश ने जिस बाजार मे रंगदारी मांगी थी, उसी बाजार मे सिर मुंडवा कर का जुलूस निकाला गया। पुलिस पुलिस की इस सफलता की राजस्थान ही नहीं हरियाणा में भी तारिश हो रही है।Rewari Crime: उदघोषित अपराधी पांच साल बाद काबू
इस दिन मांगी थी रंगदारी
धारुहेड़ा के सैनी कालोनी के रहने वाले खेमचंद सैनी ने अलवर बाईपास पर रेस्टोरेंट खोला हुआ है। 11 मार्च की रात गांव नंगलिया का रहने वाला विनोद कारिया अपने साथियों के साथ उनके के रेस्टोरेंट पर आया तथा हफ्तावसूली के लिए धमकी दी।
सैनी सभा के पूर्व प्रधान खेमचंद सैनी की शिकायत पर भिवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विनोद कारिया के विरुद्ध फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले पहले भी दर्ज हैं। आरोपित एक माह पहले ही किसी अन्य मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
Haryana News: रेवाडी में चैक बाउंस के दोषी को सजा
सिर मुढाकर बाजार में निकाला जुलूस
पुलिस ने आरोपित विनोद कारिया को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को जुलूस निकालकर बाजार में घुमाया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपित को हथकड़ी लगाकर बाजार में घुमाया तथा रंगदारी मांगने वाले रेस्टोरेंट पर भी ले गई।
काफी देर हाथ जोड खरा रहा: आरोपित रेस्टोरेंट के सामने हाथ जोड़ कर खड़ा रहा। इस दौरान पुलिस ने भयमुक्त रहने की अपील की। हिस्ट्रीशीटर को हथकड़ी लगाकर पैदल घुमाते देख लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। इस मौके पर धारूहेडा व भिवाडी के दुकानदारो ने भिवाडी पुजिस की सराहना की।