नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी के दामो के भारी गिरावट हो रही है। हर आदमी चाहता है मार्केट में जेसे ही सोना चांदी सस्ता हो उसे खरीद लेना चाहिए।Chirag Delhi Flyover: दिल्ली फ्लाईओवर 50 दिन के लिए बंद, इन मार्गों का करें उपयोग
अगर आप इस तरह सोना चांदी की खरीददारी करके मोटा मुनाफा कमाना जा चाह रहे तो यह समय आपके लिए सही है।
अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर आपको पछतावा करना पड़ेगा। सोना अपने हाई लेवल रेट अब 3,500 रुपये सस्ते में मिल रहा है। हो सकता अगले तीन चार दिन फिर सोना चांदी के दामो मे बढोतरी हो जाए। ऐसे मे आपका यही सलाह दी जाती है कि अब तुरंत खरीद लेंं।
ऐसे जाने लेटेस्ट रेट
सोना चांदी का रेट हर दिन बदलता रहता है। ऐसे पहले यहां से रेट जाने ताकि आपको लेटैस्ट रेट की सही जानकारी मिल सके।
देश के सर्राफा बाजार में सोना खरीदारी की सोच रहे हैं तो पहले घर बैठे रेट की जानकारी प्राप्त कर लें। बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का खुदरा रेट जानने को 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। यानि घर बैठे सोने का रेट जान सकते है।
बीते 24 घंटों में 24 कैरेट कैरेट के सोने के रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। बाजार में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 55,670 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 50,990 रुपये दर्ज किया गया था।
Latest Gold Rate at Bhubanswar
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर की तरह, 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 56,070 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट आज 51,400 रुपये दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में दरें स्थिर बनी हुई है।
Rewari : हाफ मैराथन में विजेताओ को किया सम्मानित
Latest Gold rate at Chennai
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 52,285 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 47,927 रुपये देखने को मिला।
Latest Gold rate at Delhi
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 56,210 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का दाम 51,550 रुपये देखने को मिले।
Latest Gold rate at Kolkata
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 56,070 रुपये दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 51,400 रुपये रहे।
Latest Gold rate at Mumbai
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 56,070 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,400 रुपये है।
अगर सोना चांदी के रेट मे बदलाव होता रहता हैं। हमें रेट जानकार की खरीददारी करने चाहिए। आजकल सोना चांदी से भी लोग मोटा मुनाफा कमा रहे है।