धारूहेडा: आजादी के अमृत महोत्सव के चलते रविवार धारूहेडा में हाफ मैराथन की 5 व 10 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस हाफ मैराथन दौड में 300 प्रतिभागियों ने भाग किया। नपा चेयरमैन कँवर सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन की रवाना किया, वही विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह ने विजेताओ को पुरस्कृत किया।
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि खेल हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखते हैं और हमे डॉक्टर से भी दूर रखते हैं इसलिए खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बच्चों ने दौड़ के उपरांत साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
Haryana: Rewari के 13 स्कूलो में तैयार होंगे रोबोटिक इंजीनियर
बीबीटी के निदेशक प्रवीन यादव ने कहा कि उनका उद्देश्य कस्बे के बच्चे को आगे ले जाना है। इस अवसर पर शिवदीप सिंह, संजय जेलदार, जेपी यादव, इंद्रपाल मुकदम, वेदप्रिय आर्य, अशोक कोसलिया, अतर सिंह पांचाल, नानकचंद खोला, अंकित, नरवीर यादव, नेतराम, राहुल यादव, मनोज सैनी , सुरेश अग्रवाल, विनोद सोनी आदि मौजूद रहे।
ये बने विजेता
कार्यक्रम आयोजिक प्रवीन ने सभी बधाई दी। 10 किलोमीटर मे लोकेश, पकंज व अमित विजेता बने, वहीं महिलाओ मे संजना, कोमल व दीपीका कुमारी विजेता बनी। 5 किलोमीटर मैराथन में सोनू, मोहित, सदाब तथा महिलाओ में माही, प्रियंका व रितु विजेता बनी। दोनो की वर्गो में प्रथम 15 हजार, द्वितीए को 11 हजार तथा तृतीय को 51 सो रूपए का चैक दिया गया।