धारूहेडा: यहां के गरीब नगर में कूडा डंपिंग यार्ड में एक बार फिर रविवार को कूडे में आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगो ने फायर बिग्रेड धारूहेडा को सूचना दी।Dharuhera: जज्जा बच्ची की मौत, एक माह से न्याय के लिए भटक रहा पीडित, सोमवार को होगा प्रदर्शन
बता कि औद्योगिक कस्बे मे धारूहेडा से निकलने वाले कूडे को एकत्रित किया जाता है। यहां से बाद मे रेवाडी कूडे को निस्तारण के लिए ले जाया जाता है। फिलहाल डंपिंग यार्ड में काफी मात्रा मे कूडा पडा हुआ है। शुक्रवार को कूडे के अचानक आग लग गई लेकिन उसके बाद में बूझा दिया गया था।
वही रविवार को एक बार फिर कूडे में आग लग चुकी है। बार बार यही सवाल उठ रहा है कि कहीं ठेकेदार कर्मी कूडे को आग नही लगा रहे ताकि निस्तारण के लिए उठाना नहीं पडे।
Rashtriya Swayamsevak Sangh : इन प्रस्तावो पर होगा फोकस, यहां पढिए पूरी डिटेल्स
धुआ धुआ हुई गौशाला: कूडे मे लगी आग से पास बनी गौशाला धुआं धुआ हो गई। लोगो को कहना है बार बार कूडे में आग लगाई जा रही है। कूडे से उठने वाले धुए से गोशाला व आस पास बने मकानो के लोग परेशान है।