Baba Murlinath Mela : कबडडी प्रतियोगित में गादला की टीम विजेता

ARVIND

Baba Murlinath Mela: धारूहेडा के गांव जोनावास में बाबा मुरलीनाथ का मेला व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। मेले के कबडी प्रतियोगिता का हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविन्द यादव ने किया।

कबडडी प्रतियोगित में गादला की टीम विजेता तथा लोकरी  की टीम उपविजेता बनी।
चेयरमैन ने कहा कि कि गांव में आयोजित प्रतियोगिताओ से हीं मानसिक एवम शारीरिक विकास होता है। खिलाडियो को इस तरह की प्रतियोगिताओ मे प्रतिभा निखारने का मौका मिला है।Rewari News: जयकारो के साथ श्रद्धालु रवाना हुए काली खोली धाम

JONAWAS
धारूहेडा: कबडडी प्रतियोगिता में खिलाडियो से रूबरू होते मुख्य अतिथि

चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पिछले 8 वर्षों में क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की राजनीति से ऊपर उठकर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान काम करने की कवायद आरंभ कर नई परिपाटी की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गरीब को उसका हक सबसे पहले मिले इसलिए अंत्योदय की भावना से काम करते हुए सरकार आगे बढ़ रही है।

डॉक्टर अरविन्द यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गांव के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने हर घर नल से जल मिशन का 2024 का लक्ष्य 2022 में ही पूरा कर लिया है। चेयरमैन ने कहा कि यह भाजपा सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की पहल से ही संभव हो पाया हैं

Moti Chowk Trade Organization Rewari : होली के रसिया गीतों पर झूमे व्यापारी
मेंले में 100 मीटर, 200 मीटर 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेक, बुर्जुग दौड करवाई गई। तीन विजेताओ को 21सौ, 11 सौ व 500 रूपए नकद इनाम दिया जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता को 25 हजार तथा उपविजेता का 21 हजार बतौर ईनाम दिया।

इस मौके पर कमेटी प्रधान हरपाल, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, पूर्व सरपंच हरिओम यादव, पूर्व पंच रामकुमार, सतवीर पंच, श्रवण कुमार सिंह पंच, यशपाल यादव, मुकेश यादव, सुबे सिंह, राम अवतार सिंह, सतबीर आदि मौजूद रहे।