धारूहेडा: कस्बे के गांव मालाहेडा मे धुलंडी पर्व मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। बुधवार केा शराब पीकर गांव के दो युवको ने हुडंदग कर दिया। ग्रामीणो ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वे दोनो गाली गलोज करने लगे।Haryana: इस गांव में 30 दशक से नही मनाई जा रही है होली, जानिए क्या है श्राप
मीरपुर पुलिस चौकी को दी शिकायतम में सरपंच महेश कुमार, बिल्लू, नरेश, चांद सिंह आदि बताया कि हर साल की भांति गांव में धुलंडी पर मेला भरवाया जाता है। बुधवार को मेला व कुशती दंगल का आयोजन किया जा रहा था। सरंपच का अरोप है गांव निवासी पवन व संदीप शराब पीकर कुश्ती दंगल मे पहुचे तथा गाली गलोज करने लगे।
रेवाडी में तीन तस्कर काबू, 13 ग्राम 56 मिलीग्राम हेरोइन व कार जब्त
बुजुगो ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद वे गाली गलोज करते समय। उनके आंतक से परेशाान होकर सरपंच ने पुलिस को सूचना दी तथा शिकायत की।














