रेवाडी: गांव जैनाबाद स्थित सिद्ध योगीराज बाबा उधौदास मंदिर प्रांगण में 7 मार्च को होली पर्व की रात्रि को जागरण का आयोजन होगा, वहीं 8 मार्च को धुलेंडी पर्व पर मेला लगेगा।Holika Dahan: 12 दशको के बाद होगा 2 दिन Holika Dahan, जानिए ज्योतिषो ने क्या बताई वजय
मंदिर के महंत लालदास महाराज ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित दूर-दराज से भक्त हाथों में ध्वजा लेकर पहुंचते हैं।
Haryana: Zilla Parishad chairman की बैठक में महिला पतियो का कब्जा, CMने लगाई फटकार
होली के दिन रेवाड़ी से भक्त हाथों में ध्वजा लेकर पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचते हैं। अनेक भक्त तो पेट पलनिया आते हैं। बाबा उधौदास एक प्रसिद्ध संत हुए हैं।
जिनका नाम देश के कौने-कौने में फैला हुआ है। महंत लालदास महाराज ने बताया कि भक्तों के ठहरने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मेले में दही-खिचड़े का प्रसाद भक्तों को लिए बनाया जाता है