मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: यूपी से जुडे है भूण जाचं गिरोह के तार: सरगना व Dr रिमांड पर

On: March 4, 2023 3:03 PM
Follow Us:

धारूहेडा: धारूहेडा पुलिस से एक ओर बडी सफलला मिली है। टीम ने कन्या भ्रूण जांच गिरोह के सरगना चिकित्सक व अस्पताल बिल्डिंग मालिक को धारूहेडा पुलिस ने यूपी से काबू कर लिया है।Rewari News: जयकारो के साथ डूंगरवास से रवाना हुई पद यात्रा

आरोपियो की पहचान यूपी के हापुड निवासी चिकित्सक सैफी व बुलंदशहर निवासी कपिल के रूप में हुई है। इस गिरोह से जुडे भालखी माजरा के रहने वाले संदीप व नवीन को पुलिस 6 फरवरी को काबू कर चुकी है।

यह भी पढ़ें  Delhi Jaipur Expressway: वाहन चालको की हुई बल्ले बल्ले, जयपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 2.5 घंटे में
bhrun
FILE PHOTO

थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी दलालो के माध्यम से यूपी में भ्रूण जांच करवाइ जाती है। डा विशाल राव, विक्रम, अभिषेक राव, विवेक यादव, विनित यादव, एएसआई बालमंती व एसआई सचिन कुमार की ओर से गिरोह को पकडने के लिए रैड 6 फरवरी को रेड मारी गई।

हरियाणा: रेवाडी में बदमाशो ने शहीद सुरेश की प्रतिमा को किया खंडित
जांच मे पता चला कि रेवाड़ी के दो दलालों के माध्यम से ₹50000 में लिंग जांच करने का सौदा हुआ है। पहले दलालों को ₹30000 एडवांस दिए गए। जब टीम ने पीछा किया तो टीम से जुडे आरोपित वहां से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें  Bike chori: समारोह स्थल की पार्किंग से मोटरसाइकिल चोरी

 

टीम की ओर से दलाल व चिकित्सक का पीछा गया गया तो दोनो दलाल खरखडा के पास काबू कर लिया था। अब पुलिस ने चिकित्सक सैफी व अस्तपाल बिल्डिंग के मालिक कपिल को काबू कर लिया है।

लिया गया है रिमांड पर: दलालो के रिमांड के चलते अब इस गिरोह से दो युवको के नाम सामने आए थे। दोनो को टीम ने यूपी से काबू कर लिया है। दोनो को चार दिन रिमांड पर लिया गया है ताकि इस गिरोह से जुडे अन्य आरोपितो का खुलासा हो सके।
पहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा

यह भी पढ़ें  Hapur-Delhi Ring Road निर्माण ठंडे बस्ते में, MEDA और PWD आपस में दे रहे ज़िम्मेदारी टालने का आरोप।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now