Rewari News, Best24News:एचएसईबी वर्कर यूनियन के आहवान सर्किल सचिव छतरपाल की अगुवाई में मांगो को लेकर विद्युत निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा कार्यकारी अभियंता के माध्यम अतिरिक्त् मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पैंशन को बहाल करने, हरियाण कोशल रोजगार निगम को भंग करने, कच्चे कर्मचारियो को पक्के करने, सभी कर्मचारियो को मेडिकल पोलिसी सुविधा लागू करने, रिक्त् पदो को भरने,Bhiwani Double Murder: जुनैद-नासिर मर्डर का आरोपी मोनू मानेसर छिपा है इस देश में, राजस्थान पुलिस ने किया खुलासा
शिक्षा भत्ता बढाने, बिजली संसोधन 2022 को पूर्णतया रदद करना, बिजली निगम के निजीकरण को रोकना, एक्स ग्रेशिया पोलिसी को बिना शर्त लागू करना, ओन लाईन ट्रांसफर पोलिसी को बदं करना आदि शामिल है। मंच संचालन विक्रम सिंह ने किया।
Rajasthan news: जयपुर रेंज के IG ने भिवाडी मेले का किया निरीक्षण, अधिकारियो को ये निर्देश
ये रहे मौजूद: यूनिट प्रधान अमरजीत, राजेश, मनोज सैनी, रिंकू, हीरालाल, दुलीचंद, लखन यादव, पोहप सिंह, विजयपाल, अजीत शर्मा, धर्मबीर, संजीव, महेद्र, हंसराज, ललित, आनंदप्रकाश, भूदेव महेश कुमार, राजेश व सन्नी आदि मोजूद रहे।