भिवाडी: जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बताया कि इस बार बाबा मोहन राम के लक्खी मेले में पुलिस प्रशासन के द्वारा कुछ नई व्यवस्थाएं की गई है, जिससे काफी सुधार होने की संभावना है, इसमें मेले के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ने वाले बच्चों के लिए एक अलग से पुलिस कॉर्नर बनाया जाएगा।बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई मिली रिहाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा
जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने गुरुवार को भिवाड़ी का दौरा किया। आईजी के दौरे का मुख्य उद्देश्य भिवाड़ी में होली पर लगने वाले बाबा मोहन राम लक्खी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। साथ ही क्षेत्र में घटित हो रहे क्राइम पर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया गया।
आईजी ने भिवाड़ी पहुंचते ही काली खोली धाम बाबा मोहन राम मंदिर के दर्शन किए और वहां पर भिवाड़ी पुलिस प्रशासन के द्वारा लक्खी मेले के दौरान लोगों की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके साथ ही उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। दोपहर को आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने एसपी कार्यालय में स्थित सभागार में एसपी सहित सभी अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली।
जिसमें क्षेत्र में हो रहे साइबर क्राइम, लूट, ठगी सहित अनेक तरह के क्राइम पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही थानों में बढ़ रही पेंडेंसी को भी कम करने के आदेश दिए गए।
Big Accident at Haryana : कार डंपर से डंपर से टकराई, छह युवको की मौत, गांव में छाया मातम
साथ ही सिविल ड्रेस में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे। मंदिर के आसपास धर्मशाला का वेरिफिकेशन किया जाएगा, धर्मशाला में रुकने वाले प्रत्येक यात्री का बायोडाटा रजिस्टर में रिकॉर्ड करवाया जाएगा।
जिससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होने पर उनके परिजनों तक पहुंचा जा सके। जो सीसीटीवी कैमरे लगे है, उनके अलावा भी सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया जाएगा। जिससे किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना का तुरंत पता लगाकर उसमें कार्रवाई की जा सके।
हथियार दिखाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो या वीडियो वायरल करने वाले बदमाशों पर आईजी ने कहा कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में अभियान चलाया हुआ है और ऐसे किसी भी बदमाश को नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस के अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के स्लोगन को पूरी तरह से चरितार्थ किया जाएगा।