Indian Railway Train: होली से पहले रेलवे ने दिया यात्रियों को झटका, इस रूट की ट्रेने रद्द, यहां देखिए सूची
दिल्ली: होली पर्व पर घर जाने वालो को रेलवे ने यात्रियो को बडा झटका दे दिया है। रेलवे की ओर ओर से 400 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
यदि आप भी अपने घर से दूर किसी दूसरे राज्य में रहते हैं और होली के मौके पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे थे तो आपक के लिए ये जरूरी न्यूज है।Rewari News: हाइवे पर मिली लाश, पास में पड़ा मिला मोबाइल, नहीं हुई शिनाख्त
कि होली पर घरों से दूर पैसा कमाने आए लाखों लोग परिवार के पास जाने की तैयारियों में लगे हुए थे। कइयो ने टिकट भी बुक की है। लेकिन अचानक रेलवे की ओर ओर से 400 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
ये ट्रेने होगी कंसिल
रेलवे की तरफ से 407 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में गोरखपुर से छपरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से कोलकाता के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और नई दिल्ली से गया के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।
रेलवे के इस फैसले से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल में रेल यात्रा ज्यादा प्रभावित हुई है। पंजाब और नई दिल्ली आने जाने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी अब नहीं चलेंगी। एक साथ इतनी ट्रेनरद्द होने से रेलवे को बडा घाटा झेलना पडेगा।
हरियाणा में बदलेगा जमीन मापने का तरीका, सीएम ने दिया ये बयान
ऐसे चैक करे कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट
https://indianrailways.gov.in/ पर जाकर चैककरें। वहां आपको ट्रेन की लिस्ट मिल जाएगी।