Haryana News: बिना दहेज रचाई शादी, ADGP ने दिया आशीर्वाद

BW0103DH03 11zon

Rewari News, Best24News : आजकल दहेज के लिए रिश्ते तक तोड देते है। वहीं खरखडा एडीजीपी कार्यालय में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक कमलेश यादव ने अपने बेटे की दहेज रहित शादी करके मिशाल कायम की है।मांगो को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

इस पहल की सराहना करते हुए एडीजीपी डॉ.एम.रवि किरण ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। डॉ.एम.रवि किरण ने कहा कि यह समाज के लिए अनुकरणनीय संदेश है। उनके बेटे सन्नी यादव की शादी गांव डहीना निवासी अर्चना यादव के साथ की है।

 
Political News: शादी के न्यौता के बहाने Rewari के कार्यकर्ताओ में भरा जोश
शादी में केवल शगुन के तौर पर एक रुपया एवं नारियल लिया है। उन्होंने बताया कि समाज में इस तरह की पहल को बढ़ाने के लिए हम सभी को अपने से शुरूआत करनी होगी।

वधु बीएससी की पढ़ाई कर चुकी है जबकि वर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी उनकी पहल की सराहना की है।