रेवाडी में अवैध निर्माण पर चली JCB

JCB

रेवाडी: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अवैध निमार्ण करने वालो को किसी भी कीमत नही बख्शा जाएगा। नगर परिषद की टीम ने यहां बनाई गई दीवार को पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी से ढहा दिया। इतना ही नहीं पहले किए गए निर्माण को भी जेसीबी से घ्वस्त कर दिया।NH 48: हाइवे पर गल्त लेन चलने वालो की खैर नही, 117 के काटे चालान

सरकुलर रोड स्थित टेकचंद क्लब की विवादित जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर नगर परिषद ने सोमवार को कार्रवाई की। सरकुलर रोड पर विवादित जमीन की एनडीसी नगर परिषद की ओर से ही रोकी हुई थी।

इस जमीन की मलकियत को लेकर ही विवाद चला आ रहा है। यह जमीन टेकचंद क्लब की थी। इस संबंद्ध में न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है।
इसी बीच सप्ताहभर पहले अचानक शनिवार को छुट्टी के दिन जमीन पर दीवार खींचने का काम शुरू हो गया।

सोमवार को नगर परिषद एमई नरेश यादव, जेई कुशल राव व हैप्पी सिंह की अगुआई में टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। टीम ने आते ही यहां बनाई गई दीवार को तोड़ डाला। इसके अलावा यहां पहले भी एक दीवार खींच दी गई थी। इसे भी ढहा दिया गया।

Rewari News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा कई किलोमीटर जाम
सोशल मीडिया पर शोर मचने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया तथा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। इसके लिए खुद डीसी मौके पर पहुंचे तथा अवैध निर्माण नहीं होने देने की हिदायत दी थी।

अवैध कब्जे न होने दें अधिकारी : डीसी
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने हिदायत जारी की कि अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।