धारूहेडा: हाइवे पर गलत दिशा व गलत लेने के चलते वाले चालको को अब खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गलत लेन ड्राइविंग के 50 व गलत साइड ड्राइविंग के 67 चालान किए ।Rewari News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर लगा कई किलोमीटर जाम
ट्रैफिक प्रभारी विजय पाल व अजीत सिंह चालकों को लेन ड्राइविंग (बाईं लेन), रांग साइड ड्राइविंग, राॅन्ग पार्किंग आदि यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान गलत लेन व गलत दिशा में ड्राइविंग करने वालों के चालान भी काटे गए। ट्रैफिक एसएचओ ने बताया कि हाइवे पर लेन ड्राइविंग के बारे में जागरूक करने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया है।
Haryana News: वाहन चालको की चांदी, NHAI ने घटाए इस टोल पर रेट, देखिए अपडैट लिस्ट
प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबंधित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाईं लेन में चले, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालकों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
अभियान के दौरान गलत लेन ड्राइविंग के 50 व गलत साइड ड्राइविंग के 67 चालान किए । चालान काटते से वाहन चालको के अफरा तफरी मच गई।