धारूहेडा: यहां के शिव नगर पार्टस 2 में रविवार को सुविधाए को लेकर तरस रहे कालोनीवासियो ने बैठक आयोजित की । समस्याओ के समाधान के लिए सर्वसम्मति से छ लोगो की कमेटी बनाई गई।मौसम में गर्माहट किसानो की उडी नींद
कमेटी में रामनिवास को प्रधान, दयाचंद चौधरी का उपप्रधान, यशवंत सेनी, जितेद्र, कृष्ण सैन व नरेश को मैंबर बनाया गया है। कालोनी में किसी प्रकार की समस्या होने पर कमेटी की ओर से नपा अधिकारियो व पार्षद को अवगत करवाया जााएगा ताकि समस्याओ की सुनवाई हो सके।
Rewari News: बाबा बिशनदास मंदिर निमोठ मे होली पर भरेगा मेला, होगी ईनामी प्रतियोगिताएं
कालोनी मे जलभराव, कच्ची गलियां, लटकते बिजली के तार जैसी कई समस्याए है। इस मौके पर युद्धबीर, नीरज, विजय, प्रेमराज, योगेश, देवेंद्र, ब्रिजमोहन, जीवन, नानक, सुनील रावत, शंकरलाल, प्रिंस, हेमचंद, चीनू व देवेंद्र स्वामी आदि मौजूद रहे।
क्या कहते है पार्षद: वार्ड 13 के पार्षद कृष्ण यादव ने बताया कि 95 फीसदी कालोनी भरी हुई है। सरकार की ओर से कालोनी को अप्रूड नही किया जा रहा है। सुविधाओ को लेकर लोग तरस रहे है।