Royal Enfield Hunter 350: दमदार फिचर्स ने पछाडे Hero-Honda के मॉडल, युवाओ की क्रेज बनी ये बाइक

royal enfield 350 ..1

Royal Enfield : इंडिया की मार्केट में दुपहिया वाहनो की कमी नहीं है। एक से एक कम कीमत व ज्यादा माइलेज पर वाहन पेश किए जा रहे है। लेकिन रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की दमदार फिचर्स ने सबका पीछे छोड दिया है। आजकल ये बाइक युवको के सिर चढकर बोल रही है।EPFO: हायर पैंशन से कर्मचारी को फायदा होगा या नुकसान, यहा जानिए सच्चाई?

बता दे कि तकरीबन 6 महीने पहले ही इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल हंटर 350 को लॉन्च किया गया था। महज इतने समय में इस बाइक की 1 लाख से अधिक सेल हो चुकी है। दमदार फिचर्स से हीरो व होडा को बाइका की बोलती बंद कर दी है।

इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात ये है कि इसका इंजन काफी दमदार है और इसकी कीमत किफायती है। कंपनी ने इस बाइक को मात्र 1.50 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।ROYAL ENFIELD 350

जानिए फिचर्स:
ये बाइक जे -प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 को बनाया गया है। इसके अलावा राउंड शेप इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टायलिश अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में शॉर्ट एग्जॉस्ट (Silencer)भी दिया गया है

आपको बता दें इस रोडस्टर बाइक में कंपनी ने टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप दिया है। । जिसके कारण इस बाइक को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। युवाओं में तो इस बाइक का अलग ही क्रेज है।

 

Royal Enfield Hunter 350 का इंजन
बाइक में 349cc की क्षमता वाली सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन को दिया है। जो 20.2 BHP की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Rewari: फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते व्यापारियों को नही होने देंगे परेशानी : अरविन्द यादव
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत
Hunter 350 Retro की कीमत 1,49,900 रुपये है। Hunter 350 Metroकी कीमत 1,66,901 रुपये है। Hunter 350 Metro Rebel की कीमत 1,71,900 रुपये है।
इसमें आपको तीन वेरिएंट्स मिलते हैं जिनकी कीमत इसके हिसाब तय की हुई है।

लॉन्च से पहले मचाया तहलका
करीब छह पहले कंपनी से बाइक लॉच की थी। बाइक के फिचर्स देकर इस कदर क्रेज छाया कि 30 हजार लोगो ने एक ही दिन बाइक की बुकिंग कर ली थी।