Haryana TGT Recruitment 2023: हरियाणा में TGT शिक्षको की बंफर भर्ती, HTET पास ही कर सकते है अप्लाई

HSSC
TGT Bharti: टीचर की नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छीखुशी की खबर है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पदों पर सात हजार भर्ती निकाली है। सिलेक्शन प्रोसेस इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को एक्सपीरियंस के आधार पर भी जांचा जाएगा। डिटेल्ड जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।  
  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 23 फरवरी 2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख- 15 मार्च 2023
शैक्षिक योग्यता जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता के विषय में डिटेल जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें Haryana News: गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर जाम लगाना पडा महंगा, 600 के खिलाफ मामला दर्जउम्र सीमा टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए। इस बात का खास ध्यान रखें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।   यहां करे अप्लाई’ अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार टीजीटी को एप्लीकेशन फीस के रूप में 150 रुपये, वहीं जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार को 75 रुपये फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 35 रुपये और आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 18 रुपये एप्लीकेशन फीस है। सैलरी चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में ग्रेड पे 4,600 रुपये के साथ 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक दिए जाएंगे।