खिलाडिय़ों को सबसे ज्यादा नकद पुरस्कार देने वाला बना हरियाणा

Kusti Dangal 11zon

हरियाणा: शिक्षा हो या खेल हरियाणा के वासी किसी भी फील्ड मे पीछे नही है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए विजेता खिलाडिय़ों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि दी जा रही है। चुनाव खर्च लेखा जमा करवाने की डेड लाईन तय

जानिए पदक वाईज राशि: ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।Kusti Dangal 1 11zon

पैरालम्पिक खिलाडिय़ों को भी ओलम्पिक पदक विजेताओं की तर्ज पर तथा प्रतिभागिता करने पर सामान्य खिलाडिय़ों की भांति समान नकद पुरस्कार प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रुपये देने का भी प्रावधान किया गया है।

सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि ओलम्पिक खेलों हेतू चुने गए हरियाणा के खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि में से प्रशिक्षण तथा खुराक के लिए 5 लाख रुपए अग्रिम देने का प्रावधान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया ताकि कोई भी खिलाडी़ प्रशिक्षण से वंचित न रहे।

Haryana news: मनोहर राज में हरियाणा को लगे विकास के पंख : डा. बनवारी लाल
प्रशिक्षण के साथ-साथ खिलाडिय़ों की खुराक में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे इसलिए, खिलाडियों की खुराक राशि को भी 150 रुपये से बढाकर 400 रुपये प्रति खिलाडी प्रतिदिन कर दी है। हरियाणा सरकार की खेल नीति खिलाडियों को प्रोत्साहित करने, अधिकतम नकद पुरस्कार प्रदान करने सहित सुविधाओं के कारण पूरे देश में उत्तम है।

डा. बनवारी लाल ने पहुंचे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करती है, ऐसे में यदि एक खिलाड़ी हारता है तो उसे जीतने वाले खिलाड़ी से सीख लेनी चाहिए। टीम भावना के साथ खेलते हुए हमारे अंदर एक दूसरे के सहयोग की भावना विकसित होती है।

उन्होंने किशोर व युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया कि जिस प्रकार खेल में हम जीत की उम्मीद के साथ निरंतर प्रयासरत रहते हैं उसी प्रकार जीवन में भी आशान्वित होकर आगे बढ़ते रहें।

ये रहे मौजूद :
ये रहे मौजूद: इस मौके पर हुकम पहलवान, छत्रपाल चेयरमैन पंचायत समिति बावल, अर्जुन चौकन वाइस चेयरमैन नगर पालिका बावल, अमर सिंह महलावत पूर्व चैयरमैन नगर पालिका बावल, परमीत सिंह एचआर हेड मुसासी, ईश्वर चनेजा महामंत्री भाजपा रेवाड़ी, कुलदीप चौहान, सचिन भाजपा रेवाड़ी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
———-