धारूहेडा: यहां के भिवाडी रोड स्थित श्रीश्याम फर्नीचर की दुकान से चोरो ने रात को सेंध लगा दी तथा दो एलईडी व तीन मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरो की फोटो सीसीटीवी मे कैद हो गई है।Haryana Budget 2023: बुजुर्गो को तोहफा: अब इतनी आय वाले भी ले सकेगे बुढापा पेंशन, बसो में किराया लगेगा आधा
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में अलवर के खैरथल के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह फिलहाल सेक्टर छह में रह रहा है। उसने भिवाडी मोड पर फर्नीचर की दुकान की हुई है। रात को दुकान पर उसका लड़का आदित्य जांगिड, उसका भाई ललित जांगिड व 4 अन्य कारीगर सोए हुए थे।
Haryana Budget: भविष्य की संभावनाओं के साथ वरदान साबित होगा ये Budget : वंदना पोपली
रात को दो युवक दुकान में आए तथा दो एलईडी व तीन फोन चोरी कर ले गए। सुबह जब वे उठे तो टीवी व फोन गायब मिले। जब दुकान मे लगे कैमरे चैक किए तो दो युवक दुकान मे धुसते हुए तथा फोन उठाते हए दिखाई दिए।
राजकुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे मे ले लिया है । थाना प्रभारी एसआई रजनीश ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो युवको को हिरासत मे लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।















