Junaid-Nasir Murder Case: मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू संगठन और मानेसर के लोग उतरे सड़कों पर, CBI जांच की मांग

MONU MANESER

Junaid-Nasir Murder Case:  ह​रियाणा के लोाहारू में 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के आरोप में घिरे मोनू मानेसर के समर्थन में अब लगातार गुरुग्राम में प्रदर्शन हो रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौरक्षक मोनू मानेसर के पक्ष में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

निकाला पैदल मार्च: मानेसर गांव के ग्रामीण और युवा हिंदू संगठनों के साथ सड़कों पर उतरे और मोनू को निर्दोष बताते हुए सीबीआई से पूरे मामले की CBI से जांच करवाने की मांग की है।Haryana: सरपंच एसोसिएशन ने दी चेतावनी: एक मार्च को चंडीगढ़ विधानसभा का होगा घेराव

22 को होगी महापंचायत: बजरंग दल के समर्थको का आरोप है कि बिना किसी जांच व सबूत के बावजूद राजस्थान पुलिस ने बजरंल दल के पांच युवको के खिलाफ मामला दर्ज किर लिया गया है। वे इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे।

जानिए क्या है पूरा मामला
हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो में 2 लोगों के शव मिले थे. पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये दोनों शव राजस्थान के जुनैद और नासिर के हैं. इस पूरे मामले में 5 गौरक्षक रिंकू सैनी, अनिल, श्रीकांत, लोकेश सिंगला और मोनू के नाम FIR की गई थी, जिसमें रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मार्केट में इस स्कूटी का नहीं कोई तोड, दमदार माईलेज व अपडेटेड फीचर्स
पहले हो भी हो चुका प्रदर्शन
मोनू मानेसर के समर्थन में पिछले कुछ दिनों में 2 बार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर डीसी के मार्फत सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर चुके हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में मानेसर के ग्रामीण एकत्रित होकर गुरुग्राम शहर पहुंचे और फिर शहर की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया।