धारूहेडा: यहां बास रोड पर देव भूमि उतराखंड सेवा समिति की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित की गई। समिति की ओर से 5 मार्च को होली मिलन समारोह मनाया जाएगा।Rewari Crime: लुहारो की ढाणी में सूने घर में सेंध, 75 हजार नकदी व जेवरात चोरी
समिति के संयोजक जेएस नेगी ने बातया कि कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि टयूरिज्म विभाग के चेयरमैन अरविद यादव, भारतभूषण, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा व उतराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भट बतौर विशिष्टअतिथि पधार रहे है।
Haryana: EPFO 27 फरवरी को लगाएगा इन शहरो में खुला दरबार, यहां देचिए सूची
इस मोके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियो मे सराहनीय प्रदर्शन करने बच्चो को समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर नंदन, सुरेंद्र, हरीसिंह, बच्चन सिंह, सतपाल, जयपाल, हर्ष, शिव सिंह, मदन, धन सिंह, महेंद्र, यशपाल, विनोद, राजेंद्र, विरेंद्र, दलबीर, पूर्ण, रमेश, कर्ण, सुनील आदि मोजूद रहे।















