Haryana News: बेटी की ऑनर किलिंग के दोषी पिता और चाचा को उम्रकैद, जानिए क्या था कसूर

COURT
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बेटी की ऑनर किलिंग के दोषी पिता और चाचा को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों की तैनाती फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर थी तथा दोनो जीआरपी में कार्यरत है।सावधान! निर्माण कार्य के चलते रेवाडी में बंद रहेगा ये मार्ग ये था मामला: बता दे कि सागर यादव सेक्टर दो निवासी कोमल से प्यार करता था। दोनों ने आठ फरवरी 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली। अदालत ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई। ऐसे की हत्या: कोमल के पिता सोहनपाल ने दोनों की अरेंज मैरिज कराने का वादा करके बेटी को अपने घर ले गए। 17 मार्च 2021 को सागर के पास कोमल की मौत की खबर आई। वारदात के बाद सरकार ने दोनों को निलंबित कर दिया था। Bharatpur News : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के भिवानी में दो युवको को बोलेरो समेत जिंदा जलाया प्रेमी की शिकायत पर हुआ था मामला: पिता व चाचा ने धोखे से बेटी क मौत के घाट उतार दिया था। सोहनपाल की बेटी से प्रेम विवाह करने वाले सागर यादव नाम के युवक की शिकायत पर 22 मार्च 2021 को दर्ज किया था। Tripura Election : 81 फीसदी से ज्यादा लोगों ने किया मतदान, जानें कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान बिना बताए कर दिया था अंतिम संस्कार सोहनपाल ने बेटी द्वारा आत्महत्या करने की बात कहकर पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बगैर शव को अपने गांव पृथला में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। सागर की शिकायत पर सिटी बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने सोहनपाल और शिवकुमार के खिलाफ हत्या का दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।