Aero India Show: दुनिया देखेगी भारत का दम- ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानिए रूटमैप

air show

Aero India Show 2023 In Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। एयरो इंडिया 2023 में 80 से ज्यादा देशों की भागीदारी रहेगी। इतना ही नहीं 30 देशों के मंत्रियों, वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।Weather: पहाड़ो में बर्फबारी , फिर चली सर्द हवा, जानिए NCR Delhi Haryana का मौसम अपडेट

कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरू में वायुसेना के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होगा। ‘एयरो इंडिया’ सैन्य विमानों, हेलीकाप्टरों, रक्षा उपकरणों और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित करेगा।

Haryana News: बिजली बिल के पैसो से होगा ‘गांव का विकास’
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: इसी कार्यक्रम के चलते 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु पुलिस ने राजधानी शहर में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एयरपोर्ट जाने वाली यात्रियों से अपील की गई है कि वह हेन्नूर-बगलूर रोड से निकलें और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल-येलहंका-राजनकुंटे रोड लें. केआईएएल जाने वाले लोग एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए हेन्नूर जंक्शन से वैकल्पिक सड़कें ले सकते हैं।

पुलिस उपायुक्त सचिन घोरपड़े ने कहा, “एयरो इंडिया 2023 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगी। यातायात अधिकारियों ने बताया कि एयरो इंडिया शो के लिए केवल वैलिड व्हीकल पास वाली गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।