हिसार: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रिजनल कनैक्टीविटी स्कीम (RCS) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है। इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं और इस योजना को पंख लगाने के लिए केन्द्र सरकार भी उत्साहित नजर आ रही है।Haryana News: कर्मचारियो के लिए हरियाणा सरकार का फिर आया बडा आदेश
जल्द ही मिलेगा सौगात: हरियाणा के तीन शहरों को जल्द ही नए मिनी एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। आरसीएस योजना के तहत इन एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा गया है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि इस योजना में हरियाणा सहित पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं।
Dharuhera News: टॉयलेटों पर लगेगे क्यू आर कोड
स्थापित होंगे पायलट और कैबिन-क्रू प्रशिक्षण संस्थान
एयर इंडिया उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक सुनील भास्करन ने हरियाणा में उड्डयन क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही है। एयर इंडिया यहां प्रशिक्षण शुरू करना चाहती है।Turkey-Syria Earhthquake: मलबे में बड़ी संख्या में शव दबे होने की आशंका, 50000 से अधिक लोग घायल
प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने इंजिनियर प्रशिक्षण हेतू गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) और हिसार कलस्टर के साथ मिलकर आगे बढने का सुझाव दिया हैं। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इन राज्यों के लिए एयर स्पेस को जोड़ा जाएगा और एक राज्य के शहर से दूसरे राज्यों के शहरों में एयर कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर हिसार से जैसलमेर, हिसार से जयपुर, हिसार से आगरा, अंबाला से वाराणसी, अंबाला से गोरखपुर इत्यादि शहरों को जोड़ने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमूलेटर के तहत पायलट और कैबिन-क्रू प्रशिक्षण हेतू सरकार ने पातली-हाजीपुर और एटीएल सोहना में अकादमी खोलने का सुझाव दिया है।