धारूहेडा: भिवाडी से आ रहे दूषित व रसायन युक्त पानी धारूहेडा वासियो के लिए नासूर बना हुआ है। बिना बारिश भी भिवाडी से धडल्ले से पानी छोडा जा रहा है। जिसके चलते सेक्टर छह, अडंरपास व हाईवे की सर्विस लाईन लबालब भरी हुई है।सिंगल चार्ज में दौडेगी 150 किलोमीटर, कीमत महज इतनी, जानिए HOP OXO बाइक के फीचर्स
पार्षद डीके शर्मा, त्रिलोक, लालाराम, राजेश सैनी, सुनील जोधा, अजय जांगडा आदि ने बताया कि भिवाड़ी स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र से धारूहेड़ा व आसपास के गांवों में दूषित एवं रसायन युक्त पानी कई सालों से छोड़ा जा रहा है। दूषित पानी के इस मामले को लेकर धारूहेड़ा नपा की पूर्व उप-चेयरपर्सन सुमित्रा मुकदम ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की हुई है।
दायर की गई याचिका के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में एनजीटी द्वारा तलब किया जा चुका है।
गुरूग्राम में अंतरविवाह के बाद बबाल, हुई फायरिंग, एक युवक घायल, पाटोदी बनी पुलिस छावनी
इसके बावजूद पानी छोडा जा रहा है। कुछ दिन से दूषित पानी से राहत मिली थी कि बुधवार रात को अथाह पानी छोड दिया गया है।भिवाड़ी की फैक्ट्रियों और गांवों से नालों के जरिए दिनरात हरियाणा में दूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे मालपुरा, गढी अलावलुर व औद्योगिक क्षेत्र की 50 एकड़ से ज्यादा जमीन पर गंदा पानी जमा हो गया है।
बिना बारिश आ रहा पानी:
कस्बे मे कई दिनो से कोई बारिश ही नहीं है इसके बावजूद भिवाडी से अथाह पानी छोडा जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है जिला प्रशासन की ओर से जलभराव को लेकर अधिकारियो की डयूटी लगाई हुई है। लेकिन सबकुछ राम भरोस ही है। शिकायत को लेकर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
धारूहेडा: हाईवे की सर्विस लाईन पर जमा राजस्थान से आया हुआ पानी