रेवाडी/ उडीसा: ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेश लाल का राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम बाबा के प्रति अथाह प्रेम है। जैसे ही उन्हें खाटू मंदिर के खुलने का समाचार मिला वे बाबा के दर्शन करने खाटू धाम पहुंच गए।हरियाणा मेंं दुबई सिंगापुर की तर्ज पर KMP किनारे बसाए जाएंगे पांच शहर, ये होगी सुविधाएं
हाईवे पर किया स्वागत: जैसे ही कार्यकर्ताओ को पता चला कि वे दिल्ली से जयपुर की ओर रवाना हो गए है। सूचना पाकर बडी संख्या मे कार्यकर्ता हाईवे न 48 पर पहुंच गए तथा कसौला के पास उनका स्वागत किया गया।
Haryana: IGU में फेलोशीप करने का सुनहरा मौका
इस मौके पर अजीत सिंह कांटीवाल, बलजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, सचिव कुलदीप चौहान, बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, एडवोकेट टार्जन यादव, रमेश चंद गोठवाल, नरेंद्र डंग, उपेन्द्र यादव, वाईके गौड, रमन कौशिक, हैप्पी, मनीष यादव, शिवकांत कौशिक, नवीन रोहिल्ला आदि मौजूद रहे।

















