धारूहेडा:एचएसईबी वर्कर यूनियन के आहवान यूनिट प्रधान अमरजीत की अगुवाई में मांगो को लेकर विद्युत निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा कार्यकारी अभियंता के माध्यम अतिरिक्त् मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।Haryana Crime: व्यापारी से डकैती की गुत्थी सुलझी, तीन चढे पुलिस के हत्थे
ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पैंशन को बहाल करने, हरियाण कोशल रोजगार निगम को भंग करने, कच्चे कर्मचारियो को पक्के करने, सभी कर्मचारियो को मेडिकल पोलिसी सुविधा लागू करने, रिक्त् पदो को भरने, शिक्षा भत्ता बढाने, बिजली संसोधन 2022 को पूर्णतया रदद करना, बिजली निगम के निजीकरण को रोकना, एक्स ग्रेशिया पोलिसी को बिना शर्त लागू करना, ओन लाईन ट्रांसफर पोलिसी को बदं करना आदि शामिल है।
केंद्र सरकार का हरियाणा को तोहफा: 2 नए सैनिक स्कूल खोलने को मिली मंजूरी
ये रहे मौजूद: सचिव रेवाडी छतरपाल, यूनिट प्रधान धारूहेडा राजसिंह, हीरालाल, दुलीचंद, लखन यादव, पोहप सिंह, विजयपाल, अजीत शर्मा, धर्मबीर, संजीत, महेद्र, हंसराज, पवन, रिंकू, महेश कुमार, राजेश व आदित्य आदि मोजूद रहे।