Rewari Crime: बेटी ने मां पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

CHAKU

रेवाड़ी : यहां के साधूशाह नगर में पिता द्वारा दूसरी शादी करने से खफा चल रही बेटी ने अपनी सौतेली मां पर चाकू हमला कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रेवाडी पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण अभियान, 27 आरोपी दबोचे

बता दे कि साधुशाह नगर निवासी नरेन्द्र की पत्नी की कैंसर की बीमारी से मौत हो गई थी । पहली पत्नी से 2 बेटियां व एक बेटा है। एक बेटी की पास में ही शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी घर में रहती है। 5 जनवरी को नरेन्द्र ने एक महिला से दूसरी शादी कर ली।

Haryana News: खुशखबरी! ढालियावास गांव में एक एकड में बनेगा महिला आश्रम
शादी से नाराज छोटी बेटी ने सौतेली मां की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया है। घायल महिला को गंभीर हालत मे रेवाडी भर्ती करवाया गया।