Haryana News: सूरजकुंड मेले के लिए हरियाणा रोडवेज का तोहफा, जानिए रूट मैप

HARYANA ROADWAYS
हरियाणा: फरीदाबाद में सुरजकुंड का मेला गुरूवार से शुरू हो गया है। यह मेला 16 दिन तक चलेगा। मेले में कई देशो से सेलानी पहुंच रहे है। मेला दर्शको को लेकर स्पेशल हरियाणा रोडवेज ने एक रूट प्लान तैयार किया है।Haryana News: गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस Officers को लगाई फटकार स्पेशल रूट तैयार: इस रूट प्लान के चलते फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की बसें मेला दर्शकों को कम से कम किराए पर सूरजकुंड पहुंचाएंगी। Haryana News: सीएम प्लाईंग की अवैध अहातो पर रैड, मची अफरा तफरी ये रहेगा टाईम: हरियाणा रोडवेज के जीएम लेखराज ने बताया कि इन बसों का टाइमिंग सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक रहेगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते बिल्ला दर्शकों का भारी राष्ट्र रहता है। इसको देखते हुए अलग से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। लेखराज ने कहा कि मेला दर्शकों के लिए सामान्य किराया मात्र 20 रुपए रखा गया है और यदि इस रूट के रास्ते में से कोई मिला दर्शक इसमें सवार होता है तो उससे 10 रुपए लिए जाएंगे।