Haryana News: सीएम प्लाईंग की अवैध अहातो पर रैड, मची अफरा तफरी

raid 11zon
हरियाणा: हरियाणा में शराब ठेकेदारो की ओर से धडल्ले से अवैध रूप से अहाते चलाए जा रहे है। रेवाडी में सूचना पाकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने शनिवार को राजपुरा रोड पर बिना अनुमति चलाए जा रहे अहाते पर रेड की।Gurugram news: IPS महिला गिरफ्तार, जाना था शादी में पहुंच गई जेल मची अफरा तफरी: जैसी ही टीम अहाते पर पहुंचे तो वहा पर जाम छलकाए जा रहे थे। जब शराब ठेकेदार से अहाते को लेकर लाईसेंस मांगा तो वह कोई जबाव नही दे पाया। शाम की छापेमारे: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाडी टीम के एसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे में अवैध अहाते चल रहे हैं। जिस पर आबकारी विभाग के निरीक्षक आशीष, एसआई ओमप्रकाश, धनीराम के साथ राजपुरा रोड पहुचे। वहां शराब ठेके के पास अवैध रूप से अहाता चल रहा था। उनके पास अहाता चलाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। अहाते के अंदर शराब पिलाइ जा रही थी। शराब पीने वालो को भी पुलिस के हवाले करवा दिया है। रेवाडी से दो सगी बहने गायब आबकारी विभाग की तरफ से अवैध अहाता चलाने की शिकायत मिली थी। जिसके चलते एक अहाते संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। प्रहलाद सिंह, थाना धारूहेडा प्रभारी धारूहेडा: राजपुरा रोड बिना लाईसेंस चलाया जा रहा अहाता व अहाते शराब पीते हुए