Rewari News: मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन 6 को

CHUDUNI

रेवाडी: भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। किसान यूनियन की ओर से 6 फरवरी को बकाया मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन् किया जाएगा।CMO Rewari ने धारूहेडा PHC का किया औचक निरीक्षक, कर्मचारी मिले गायब

यूनियन के जिलाध्यक्ष समय सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर किसानों की समस्याओं की जानकारी लेने के साथ उनसे प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साल 2020 से 2022 तक के कपास, बाजरा, गेहूं एवं सरसों की फसल की प्रीमियम राशि देने के बाद भी इसका मुआवजा नहीं मिला है। सरकार किसानो की समस्याओ को लेकर गंभीर नही है।

Rishi Shiv Prasanna: महज आठ साल की उम्र में बना चुके है तीन एंड्राइड ऐप
इसके अलावा भावांतर योजना में भी सरकार ने अभी तक किसानों की कीमतों के अंतर की राशि का भुगतान नहीं किया है। इस सीजन में भी सरसों की फसल में 60 फीसदी से अधिक का नुकसान हो चुका है इसलिए सरकार तत्काल प्रभाव से गिरदावरी कराए।

किसानों की काटी गई पीएम सम्मान निधि को बहाल करे। उन्होंने कहा कि सोमवार को सुबह 10 बजे सभी किसान मॉडल टाउन स्थित कृषि विभाग के दफ्तर में पहुंचकर आंदोलन की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर जगदीश चेयरमैन, अशोक रोझूवास, मुन्नी भूड़पुर, मंजू योगी, चांद सिंह सूबेदार, वेदप्रकाश हवालदार, सवाचंद नंबरदार, राकेश ढोकिया, राज सिंह मौजूद रहे।