Kaithal News: Haryana Police Exam लीक मामले में 154 वां आरोपी काबू

ARRESTED

कैथल। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम ने सात अगस्त को हरियाणा सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में जिला जींद के खापड़ निवासी संदीप व गौतम व प्योदा निवासी नवीन को ऑनसर-की सहित काबू किया था।

Haryana Crime: Rewari सचिवालय में Polish Both के पास खडी कार से दो लाख नकदी चोरी

पुलिस ने हरियाणा सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने जिला हिसार के आरोपी बिठमडा निवासी विजेंद्र को काबू किया है। आरोपी विजेंद्र हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में बतौर क्लर्क कार्यरत है।

Rishi Shiv Prasanna: IQ आइंस्टाइन से भी तेज़, महज आठ साल की उम्र में बना चुके है तीन एंड्राइड ऐप
Police प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विजेंद्र ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तार शुदा आरोपी सोनू निवासी उकलाना के माध्यम से प्याऊ माजरा निवासी नवीन के पास जाकर पेपर पढ़ा था।
आरोपी आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब तक इस मामले में 153 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है।