Haryana: NCR से हटेंगे पुराने वाहन, Gurugram से होगी शुरूआत

car
Old Vehicle in Haryana, Best24News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्क्रैप नीति के तहत गुरुग्राम जिले से पुराने वाहनों को हटाने की शुरुआत की जाएगी। शुरुआत में पांच हजार ऑटो को हटाया जाएगा।Gurugram crime: इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, होटल बुलाकर किया दुष्कर्म साथ ही हरियाणा सरकार इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा दे रही है और बसों समेत अन्य सरकाररी वाहन खरीदे जा रहे हैं। एनसीआर में डीजल के 10 साल पुराने और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहन चलाने पर प्रतिबंध है।   हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पड़ने राज्‍य के जिलों में पुराने वाहन रखने वालों पर गाज की तैयारी है। एनसीआर में पड़ने वाले हरियाणा के 14 जिलों में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन जब्त किए जाएंगे।   Rewari News: जैनाबाद में उडनखटोले से आई दुल्हन, वीडियो बनाने वालो की लगी भीड इसके लिए पुलिस विशेष अभियान छेड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (कबाड़) के आदेशों को सख्ती से लागू करते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत वाहन मालिकाें को निर्धारित समय पूरा कर चुके वाहनों को स्क्रैप (कबाड़) करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश के 14 जिले फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल एनसीआर में आते हैं। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।