हरियाणा व राजस्थान का Most Wanted रेवाडी में दबोचा, जानिए किस गैंग का है गुर्गा

SANDEEP

हरियाणा: रेवाडी के कनूका मोड पर दबोचा गया बदमाश महेश सैनी की गैंग का खास गुर्गा निकला। उस हरियाणा व राजस्थान में एक दर्जन से अधिक दर्ज है। जयपुर में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में वह वांटेड था।Haryana News: रेवाडी में नहर टूटने से खेतो में भरा पानी, सैकडो किसानो की फसले हुई खराब

जानिए कैसे हुआ खुलासा: बता दे कि दो नि पहले सीआई नने 2एक युवक को देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान रेवाड़ी के ही गांव गिंदोखर निवासी संदीप उर्फ सुमित के रूप में हुई। जब उसे रिमांड पर लिया तो एक के बाद खुलासा होता चला गया।

Haryana News: 10वीं और 12वीं के 60 हजार विद्यार्थियों को मिली राहत, अब दे सकेंगे ये परीक्षा, लेकिन करना होगा ये काम
हरियाणा ही नही राजस्थान में कई अपराध: वह कुख्यात बदमाश महेश सैनी की गैंग से जुड़ा है। काफी समय से वह फरार चल रहा था। उस पर कुल 12 संगीन मामले दर्ज हैं। रेवाड़ी में वह हत्या के प्रयास के मामले में पीओ घोषित चल रहा था। जब जयपुर पुलिस को रंगदारी के मामले मे उसकी तलाश थी।