हरियाणा: बदमाश लूटपाट के नए नए हथकंडे अपना रहे है। आजकल बदमाश फाईनैंस कर्मचारी बन कारो को रूकवाते है तथा चालक को अकेला पाकर कार को लूट ले जाते है। ऐसा ही एक मामला गुरूग्राम मे आया है।Haryana News: आप की हरियाणा इकाई तुरंत प्रभाव से भंग
रूकवाई कार और छीन ले गए: पुलिस के अनुसार तीन लोगों ने अपने आपको फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और किस्त बकाया बताकर उसकी चाबी ले ली। तीनों आरोपियों ने कहा था कि कार की किस्त नहीं भरी गई। किस्त भर देना गाडी मिल जाएगी।
BJP-JJP को दिया झटका, इन नेताओ ने थामा कांग्रेस का दामन
क्या कहते है चालक: ड्राइवर प्रकाश ने बताया कि तीन लोग उनके पास आए और कहा वो फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। आरोपियों ने मुझसे कहा कि कार की ईएमआई यानी किस्त नहीं भरी गई।
इस पर मैंने कहा कि गाड़ी तो कंपनी के नाम पर है और कोई किस्त बाकी नहीं रह गई, लेकिन वो नहीं माने और जबरदस्ती कार की चाबी ले ली तथा मुझे उतार कार ले गए। कार चालक ने कंपनी मे इसकी सूचना दी था बाद मे कार छीनने के आरोप मेे मामला दर्ज कर लिया है।