Republic Day 2023 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 74वें गणतंत्र दिवस पर मुफ्त सवारी देने का तोहफा देने जा रही है। समारोह में भाग लेने के लिए बोनाफाइड ई-निमंत्रण कार्ड, ई-टिकट रखने वाले व्यक्ति, दिल्ली मेट्रो उन्हें अपने मेट्रो स्टेशनों से मुफ्त में टिकट (कूपन) जारी करेगी।
रेवाड़ी 6 कॉलोनियों में 8 घंटे बिजली रहगी गुल, जानिए वजह
बता दे कि दिल्ली मेट्रो द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लोगों को केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों से निकलकर केवल कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए यह सेवा दी जाएगाी।
जानिए नियम: टिकट (कूपन) को दिखाकर दिल्ली मेट्रो के प्रारंभिक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं। यात्रा के लिए ये कूपन 26 जनवरी 2023 को सुबह 4:30 बजे से 8:00 बजे के बीच ही जारी किए जाएंगे। हालांकि इन कूपन के जरिए 26 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक बाहर निकलने की अनुमती होगी।
Haryana News: ड्राइवर ही निकला अपैक्स अस्पताल धारूहेडा में चोरी का मास्टर माइंड
डीएमआरसी का कहना है कि ई-टिकट धारक मेट्रो स्टेशन से इन टिकटों (कूपनों) को प्राप्त कर सकते हैं, जहां से वे अपना वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड दिखाकर कार्यक्रम स्थल की यात्रा करना चाहते हैं।
केवल यहां तक मिलेगी सुविधा: केंद्रीय सचिवालय या उद्योग भवन या मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों से बाहर निकल सकते हैं। केवल कार्तव्य पथ पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए मुफ्त सफर की सेवा दी जाएगी।