धारूहेडा: गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा को देखते हुए गुप्तचर विभाग और थाना धारूहेडा व सेक्टर छह पुलिस ने होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही वहां ठहरने वाले लोगों और रजिस्टर चेक किया।
Rewari News: RSS धारूहेडा ने चलाया सफाई अभियान
थानाधिकारी निरीक्षक पहलाद सिंह की अअगुवाई में टीमो ने सेक्टर छह व थाना धारूहेडा के अधीन आने वाले होटलो, धर्मशालाओ मे चैकिंग अभियान चलाया। हालांकि इस जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं पाई गई।
होटल संचालकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि होटल में ठहरने वाले की पूरी डिटेल रखें और यदि कोई संदिग्ध नजर आए तो पुलिस को इसकी सूचना जरूर दें।
Rewari News: RSS धारूहेडा ने चलाया सफाई अभियान
होटलो मे लगाए गए सीसीटीवी भी चैक किए गए। इतना ही नहीं होटलो संचालको को रजिस्टर के अलावा कंप्यूटर में पूरा रिकार्ड अपडेट करने की बात कही। टीम में थानाधिाकरी सेक्टर छह , गुप्तचर विभाग के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, एसए धनीराम आदि शमिल रहे।

















