धारूहेडा: राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघं की ओर से रविवार को सफाई अभियान चलाये हुए पराक्रम दिवस मनाया। इस मौके पर स्वयं सेवको ने सेक्टर चार के पार्क, शिव मंदिर पार्क, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई की।Haryana Crime: नारनौल से बाइक चुराने वाले रेवाडी में दबोचे
नगर कार्यवाह देवेंद ने बताया कि लोगो को सफाई के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को स्वयं सेवको की ओर से सफाई अभियान चलाया जाता है।
Rewari Crime: डहीना में महिला ने निगला जहर, परिजनो ने लगाया ये आरोप
इसी क्रम मे रविवार को सुबह शिव मंदिर, पार्क, सेक्टर छह पार्क व सुभाष चौक व प्रतिमा की सफाई की। इस मौके पर स्वयं सेवको ने नियमित सफाई करने, कू्डे को निधारित पात्र मे डालने की भी शपथ भी दिलाई गई।
















