धारूहेडा: गांव रसगण में शिव मंदिर सेवा कमेटी की ओर रविवार को मंदिर प्रांगण में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। पंडित मुकेश डूंगरवास ने सुबह हवन करवाया तथा 20 से अधिक श्रद्धालुओ ने हवन मे आहूति दी।Haryana News: प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए कब से होगी परीक्षा
उन्होने कहा हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है तथा हवन मे आहूति देने से मन मे आने वाले बुरे विकारो से निजात मिलती है। सरपंच कर्ण सिंह कहा कि मंदिर कमेटी की ओर से हवन व भंडारा करवाना सहायनीय पहल है। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
Haryana Orbital Rail Corridor: KMP के साथ बनेगा रेल कोरिडोर, इतने गांवो की जमीन होगी अधिग्रहण
जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सरपंच कर्ण सिंह, प्रितम , मास्टर सुंदर, रवि शंकर, हरिश भाटोटिया, राहुल, पार्थीपाल, दिनेश कुमार, अजीत, रामकुमार, प्रकाश, धनराज आदि मौजूद रहे।















